December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipatPanipat Crime

छोटी-छोटी बातों पर हो रहे अपनों के कत्ल, कब रूकेगा ये सिलसिला.

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- पानीपत में छोटी-छोटी बातों पर अपने ही अपनों का कत्ल कर रहे हैं। वहीं अपनों से परेशान होकर जान भी दे रहे हैं। पिछले 20 दिन में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी। वहीं पड़ोसी ने धारदार हथियार से वार कर पड़ोसी को ही मार डाला। उधर, एक व्यक्ति ने साले की पत्नी से तंग आकर जान दे दी। इस तरह की बढ़ती घटनाओं से स्वजन भी हैरान हैं। समाज शास्त्री सतबीर मलिक का कहना है कि एकांकी जीवन से रिश्तों में दरार आई है। लोग थोड़े से तनाव को नहीं झेल पा रहे हैं और एक-दूसरे की जान लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। अगर झगड़ा होता है तो स्वजनों ने मिल बैठकर हल निकालना चाहिये।

आपको बताते हैं कि पहला मामला विद्यानंद कालोनी के मुकेश का पत्नी प्रीति से विवाद था। दहेज को लेकर भी दोनों में कहासुनी होती थी। इसी से तैश में आकर मुकेश ने हथियार (लोहे की मूसली) से सिर पर वार करके पत्नी का कत्ल कर दिया। इसके बाद खून से सने कपड़ों को छिपा दिया। ससुराल वालों के आने से पहले शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। साल ने थाना चांदनी बाग पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित मुकेश को काबू किया।

वहीं दूसरा मामला बतरा कालोनी में बहन के घर राखी बंधवाने आए पूरन नामक युवक के पैर पर पड़ोसी अमरजीत ने नशे में बाइक का पहिया चढ़ा दिया। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। साले का बचाव करने जीजा महीपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपित अमरजीत को समझाया। अमरजीत घर से सरिया लाया और महीपाल के सीने में सरिया घोंपकर मार डाला।

तीसरा मामला है नोहरा गांव के प्रीतपाल ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने आरोप लगाया कि साले की पत्नी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसमें साले की बेटी व दामाद भी शामिल हैं। इन्हीं लोगों से तंग आकर वह जान दे रहा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं न जाने कब लोग सुध लेंगे जिससे ये घटनाएं कम होंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खेत में सो रहे किसान के इकलौते बेटे की हत्या

Voice of Panipat

सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति

Voice of Panipat

HARYANA:- असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें अप्लाई

Voice of Panipat