December 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

पत्नी को लेने गया था पति, कहासुनी हुई तो साले ने कर दिया हमला, अब गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- पानीपत के डिडवाड़ी गांव में घर में घूसकर युवक को चाकू से चोट मारने के मामले में आरोपी नवीन पुत्र नरेश निवासी सीताराम कॉलोनी समालखा को थाना समालखा पुलिस ने शुक्रवार देर शाम समालखा से गिरफ्तार किया। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मामूली कहासुनी होने पर उसकी पत्नी अपने मायके गांव डिडवाड़ी चली गई थी। वह परिजनों को लेकर 26 जून को पत्नी के पास गांव डिडवाड़ी ससुराल गया था। जहा पर बातचित के दौरान साले से कहासूनी होने पर उसने पास में पड़े चाकू से अपने साले प्रवेश को चोट मार दी। पुलिस ने आरोपी नवीन की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*थाना समालखा में प्रवेश निवासी डिडवाड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है*

थाना समालखा में प्रवेश पुत्र रोहताश निवासी डिडवाड़ी ने शिकायत देकर बताया था की 26 जून को वह घर पर था। तभी हथवाला रोड सीताराम कॉलोनी निवासी प्रवीन, नवीन, संतरा, राजकली, नरेश और 7/8 अन्य युवकों ने घर में घुसकर पुरानी रंजिश रखते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने किसी नुकीली चीज से वार किया। आरोपियों ने उसको काफी चोटे मारी। बचाव के लिए उसने शौर किया तो पड़ोस के लोगों को आता देखकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पड़ोस के लोगों ने उसको इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

WhatsApp पर मिलेगा Instagram जैसा फीचर, Status लगाना हो जाएगा मजेदार

Voice of Panipat

Breaking:- नीरज चोपड़ा ओलिंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में

Voice of Panipat

G20 के दौरान बंद रहेंगे इन METRO STATION के गेट, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Voice of Panipat