31.9 C
Panipat
May 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

विधवा और निराश्रित महिला पेंशन के नियमों में बदलाव, पढ़िए कैबिनेट मीटिंग में क्या रहा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):-हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगा दी। सीएम ने कैबिनेट के साथ चर्चा के बाद स्टेट पुलिस अवॉर्ड को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही केंद्र के द्वारा 7 जातियों को SC वर्ग में शामिल करने की घोषणा कर दी। सीएम ने राज्य की विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना के नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी। मीटिंग के बाद मनोहर लाल ने बताया कि 3 स्टेट पुलिस अवॉर्ड के लिए SOP को मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री वीरता पदक विजेता, गृहमंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक और DGP उत्तम सेवा पदक से सम्मानित विजेताओं को कैश रिवॉर्ड के साथ ही प्रमाण पत्र और स्क्रोल प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इन पदक विजेताओं को 6 महीने का सेवा विस्तार का लाभ भी दिया जाएगा। एक कैलेंडर वर्ष में एक मुख्यमंत्री वीरता पदक,10 गृह मंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक और 10 DGP उत्तम सेवा पदक दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 7 जातियां अहेरिया, अहेरी, हेरी, रायसिख, डेरी, थोरी, तुरी जिन्हें केंद्र की तरफ से SC वर्ग में शामिल किया गया, उनको हरियाणा प्रदेश में भी समान लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जोगी और जंगम जोगी जाति को अलग-अलग जोगी और जंगम के रूप में परिभाषित किया गया है। सीएम ने बताया कि विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना के आय मानदंडों में बदलाव कर और 60 वर्षों से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन को मंजूरी दी गई है। नई संशोधनों के अनुसार 60 साल की आयु पूरी करने के बाद महिला को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत लाभ मिलेगा। सीएम ने बताया कि लाभार्थी की सभी स्रोतों से आय 3 लाख प्रति वर्ष से कम होना सुनिश्चित किया गया है। हरियाणा उद्योग और रोजगार नीति 2020 के तहत अनुसूचित माल ढुलाई सहायता योजना में संशोधन को मंजूरी दी गई है। नई संशोधनों के अनुसार वैश्विक बाजार में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के निर्यात को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए परिवहन लागत की अदायगी के लिए माल ढुलाई सब्सिडी के रूप में 25 लाख रुपए तक किए प्रदान जाएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में लगातार बढ़ते जा रहे है कोरोना के मामले, प्रदेश में पहुँचा नंबर एक पर

Voice of Panipat

ट्विटर और सरकार का झगड़ा बढ़ा

Voice of Panipat

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की अंडर ग्रेजुएट वार्षिक परीक्षाओं की Date sheet

Voice of Panipat