24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

नए साल पर जश्न मनाने की चाहत ने युवक को पहुंचाया जेल, पड़ोसी के घर में की थी चोरी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया मंगलवार को सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर स्काई लार्क के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि देवी मंदिर के पास गंदा नाला की पटरी पर संदिग्ध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने 31 दिसम्बर की रात हरिसिंह कॉलोनी में रात के समय पड़ोसी शिवम के घर से एक मोबाइल फोन व 9500 रूपये चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपित की पहचान सागर उर्फ बबलू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी हरिसिंह कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।

आरोपित से की गई पुलिस पुछताछ में खुलासा हुआ आरोपित सागर नए साल पर जश्न मनाना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नही थे। आरोपित रात के समय छत के रास्ते से पड़ोसी शिवम के घर में घुसा और वहा से पैसे व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील केंम्प में शिवम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया चोरीशुदा उक्त मोबाइल फोन व बची 2000 रूपए की नगदी आरोपित सागर के कब्जे से बरामद कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

घरेलू LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब बढ़ गए सीधे इतने दाम, पढ़िए

Voice of Panipat

HARYANA:- स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी, छात्रों को मिलेंगी मुफ्त किताबें

Voice of Panipat

निस्वार्थ अंतिम संस्कार कर चुके नसीम खान को पैसो की माला पहनाकर किया सम्मानित

Voice of Panipat