April 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia News

डेढ़ करोड़ की लूट करने पर दंपत्ति को किया गिरफ्तार, 23 लाख रूपये भी हुए बरामद.

वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- पूर्वी पटेल नगर में रहने वाले कारोबारी प्रीतम पाल ¨सह की घरेलू सहायिका की हत्या कर डेढ़ करोड़ रुपये लूटने के मामले में वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने मुख्य आरोपित लुधियाना निवासी अनिल व उसकी पत्नी सुनीता सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल मुख्य इलेक्ट्रीशियन है। वारदात के बाद वह कुछ दिन अलग-अलग शहरों में छिपता रहा। बाद में उसने पत्नी के साथ हरियाणा के पानीपत में जाकर किराये पर घर ले लिया। पुलिस ने इनके घर से लूटी गई रकम में से 23 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनासार इससे पहले एसआइ संदीप गोदारा की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर से 18 अगस्त को एक इलेक्ट्रीशियन राहुल कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की रकम के 18.65 लाख रुपये बरामद किए थे। डीसीपी मध्य जिला जसमीत सिंह के मुताबिक कारोबारी का इलेक्ट्रानिक्स के आयात-निर्यात का काम है। राहुल और अनिल से कारोबारी की कई साल से जान पहचान है। वह उनके साथ मिलकर काम करते थे। 15 अगस्त को प्रीतम पाल सिंह ने दोनों को अपनी कोठी में काम करने के लिए बुलाया था। वह तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। घरेलू सहायिका सरिता पर देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपकर वह पत्नी, दो बच्चों व एक अन्य घरेलू सहायिका के साथ लंच करने होटल चले गए थे। राहुल और अनिल ने उन्हें 20 मिनट में काम खत्म कर चले जाने की बात कही थी। दोनों ने सरिता को अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी और अलमारी से लाखों रुपये व जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ट्रैफिक नियमों का ना करें उल्ंघन, अब CCTV द्वारा काटेगा चालान, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

घरेलू LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब बढ़ गए सीधे इतने दाम, पढ़िए

Voice of Panipat

पानीपत में दो दोस्तों ने बना ली गैंग, लखपति बनने के लिए की चोरी की 24 वारदात

Voice of Panipat