वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में शादी के डेढ़ महीने बाद संदिग्ध हालात में विवाहिता फरार हो गई.. वह घर मे रखे 45 हजार रुपए भी ले गई.. पति ने विवाहिता की तलाश हर जगह की लेकिन विवाहिता का कहीं कुछ भी पता नहीं चला.. पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस विवाहिता के तलाश में जूट गई है…

थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह बुआना लाखु गांव का रहने वाला है.. सकी शादी डेढ़ महीना पहले आर्य समाज मंदिर, मॉडल टाउन पानीपत में हुई थी.. वह अपने गांव से पानीपत में दूध का काम करता है.. आजाद नगर में ही उसके दोस्त का मेडिकल स्टोर है.. एक लड़की मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए आती थी.. वहां पर उस लड़की से मुलाकात हुई.. उसने लड़की के बारे में पता किया तो सामने आया कि इस लड़की के माता-पिता नहीं है और यह एक बिहार के व्यक्ति के घर में रहती है..
उसने बताया कि इसके बाद उन्होंने बिहार के व्यक्ति से भी लड़की को लेकर बात की.. उसने भी यही बताया कि उसके माता-पिता नहीं है.. इसके बाद उन्होंने लड़की से शादी का प्रस्ताव रखा.. उस बिहारी के व्यक्ति ने इसके लिए हां कर दी.. तय हुआ कि दोनों की शादी आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन में होगी.. सभी ठीक-ठाक चल रहा था.. उसने बताया कि अब तीन दिन पहले उसने देखा कि लड़की किसी औरत से बात कर रही थी.. पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि यह उसकी मां है.. उसने उससे पूछा कि आपने तो कहा था उसके माता-पिता नहीं है.. इस पर उस महिला ने बताया कि यह उसकी बेटी है और शादीशुदा है.. मेरी दो लड़कियां हैं.. दोनों की शादी जींद में की हुई है.. इस लड़की का अपने पति के साथ तलाक का कोर्ट में केस चल रहा है.. व्यक्ति ने बताया कि इसका भेद खुलने के बाद तीन दिन बाद ही लड़की अचानक गायब हो गई.. घर में रखे 45000 रुपए भी ले गई.. इस पर शिकायत थाना इसराना पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस विवाहिता के तलाश में जूट गई है…
TEAM VOICE OF PANIPAT