April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

चोरी की बाइक बेचने जा रहे थे आरोपी, CIA-1 ने किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान जीटी रोड़ टोल टैक्स के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सुचना मिली कि बाइक सवार दो संदिग्ध किस्म के युवक सैक्टर-6 मे देवीलाल चौंक के पास घुम रहे है। उक्त बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित युवको को बाइक सहित काबू कर पुछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान मोनू उर्फ मोनी पुत्र भोला व अमरजीत पुत्र दिलबाग निवासी कुराड़ पानीपत के रुप में बताई ।

बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पुछताछ करने पर अरोपितों ने उक्त बाइक को अगस्त मे भगत नगर तहसील कैंप मे एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा । आरोपित बाइक को बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश मे घुम रहे थे । बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में नीरज निवासी भगत नगर तहसील कैंप पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया आरोपितों के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर गिरफ्तार दोनो  आरोपितों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री पढ़ाएंगे ब्यूरोक्रेट्स को  कर्मयोग का पाठ

Voice of Panipat

HARYANA के इन जिलों में फरवरी के बाद नहीं चलेंगे 15 साल पुराने वाहन

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित ट्राले की चपेट में आए कार व अन्य वाहन, 1 की मौत, कई घायल

Voice of Panipat