वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में मौसम करवट ले चुका है. राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. सिरसा जिले के दिन सबसे गर्म दर्ज किए गए हैं। यहां का पारा 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि दिन और रात में 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड चलने वाली हवाएं लोगों को जरूर गर्मी से राहत देंगी.
हरियाणा के कुछ जिले ऐसे हैं जिनका अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया है। इनमें हिसार (32.8), महेंद्रगढ़ (33.8), भिवानी (32.0), अंबाला (31.0), फरीदाबाद (33.2), फतेहाबाद (30.7), गुरुग्राम (31.3), बालसमंद (34.2), झज्जर (31.0), जींद (32.0) मेवात (32.5) और रेवाड़ी शामिल है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बार-बार मौसम में परिवर्तन आ रहा है। जिसकी वजह से सुबह जहां हल्की ठंड हो रही है तो वहीं दोपहर में पसीने वाली गर्मी सता रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों में तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है। हालांकि कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने का अनुमान है, लेकिन बारिश की बहुत कम संभावना बनी हुई है।
TEAM VOICE OF PANIPAT