April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत में बीड़ी ना देने पर चौकीदार जयमल की ह*त्या करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना मतलौडा पुलिस ने चौकीदार जयमल की हत्या के फरार दूसरे आरोपी अजय निवासी मतलौडा को सोमवार देर शाम गउशाला मोड़ मतलौडा से गिरफ्तार किया। थाना मतलौडा प्रभारी ट्रैनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना मतलौडा पुलिस ने हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात का पर्दाफास कर बीते मंगलवार को आरोपी नीरज पुत्र केहर सिंह निवासी मतलौडा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी नीरज ने गांव निवासी अपने साथी अजय पुत्र महाबीर के साथ मिलकर चौकीदार जयमल की हत्या करने बारे स्वीकारा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया था कि उसकी अजय के साथ काफी समय से दोस्ती है। 15 अगस्त की देर शाम वह दोनों बाइपास रोड पर गउशाला के पास स्थित ठेके से शराब की बौतल लेकर बाइक से कवि रोड पर जोहड़ पर बने बरामदे पर पहुंचे। जहा पर चौकीदार जयमल मिला। जयमल ने दोनों को वहा शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने जयमल को शराब पीने का प्रलोभन दिया। शराब पीने के दौरान आरोपी नीरज ने चौकीदार जयमल से बीड़ी पिलाने के लिए कहा तो जयमल ने मना करने के साथ ही गाली देकर बात की। तभी दोनों आरोपियों ने मिलकर चौकीदार जयमल से मारपीट शुरू कर दी। जयमल का सिर पकड़ कर दिवार के कोने में मारा। जयमल के सिर से खून निकलने लगा तो दोनों आरोपियों ने घसीटकर उसको जोहड़ में फैंक दिया और बाइक सहित मौके से फरार हो गए थे।

थाना मतलौडा प्रभारी ट्रैनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नीरज को कोर्ट में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी अजय की धरपकड़ के प्रसास शुरू कर दिए थे। थाना मतलौडा पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर फरार आरोपी अजय को मतलौडा में गउशाल मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी अजय को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना में गांव मतलौडा निवासी राजेंद्र पुत्र जयमल ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पिता जयमल 66 गांव निवासी ठेकेदार रणबीर के पास जोहड़ पर चौकीदार के रूप में काम करता था। उसका पिता जयमल 15 अगस्त की देर शाम करीब 8 बजे घर से जोहड़ पर गया था। 16 अगस्त की सुबह उसे सूचना मिली की उसके पिता का शव जोहड़ में तैर रहा है। उसने जाकर शिनाख्त की तो शव उसके पिता का ही था, जिसके सिर में चोट के निशान थे। उसे शक है कि उसके पिता की अज्ञात आरोपियों ने चोट मारकर हत्या कर शव जोहड़ में फैंका है। शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के पानीपत शहर में पांच इनोवा कारें पुलिस को दी गई , कोरोना महामारी को देखते हुए एंबुलेंस के रूप में चलाई जाएगी

Voice of Panipat

बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

दक्षिण रेलवे में 2860 पदों पर निकली भर्ती

Voice of Panipat