35.8 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

दुल्हन गोलीकांड का मुख्य आरोपी साहिल गिरफ्तार, 4 बजे तक रहेंगे बाजार बंद

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- दुल्हन गोलीकांड में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी। आपको बता दें कि हरियाणा के रोहतक जिले के गांव भाली आनंदपुर में हुए दुल्हन गोलीकांड के मुख्य आरोपी साहिल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी साहिल की यूपी-हरियाणा सीमा पर सोनीपत के गांव पलड़ी से गिरफ्तारी बताई है। आज उसे पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी पत्रकार वार्ता करके कई अहम खुलासे करेंगे।

वहीं सांपला में बाजार और मंडी बंद करा दिए गए हैं। रविवार को ग्रामीणों ने पंचायत कर ऐलान किया था कि वारदात के विरोध में सोमवार सुबह 10 से शाम चार बजे तक सांपला का मुख्य बाजार और मंडी को बंद रखा जाएगा। सुबह 10 बजते ही ग्रामीणों ने व्यापारियों के साथ मिलकर बाजार को बंद कराना शुरू कर दिया था। हालांकि कुछ व्यापारी दुकान खोलकर बैठे थे। उन्हें भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया है वह बेहद निंदनीय है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

पीजीआईएमएस रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन घायल तनिष्का की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके शरीर में 7 गोलियों के होने की पुष्टि हुई है। हैरत की बात यह है कि तनिष्का के शरीर से डॉक्टर अभी तक सिर्फ एक ही गोली निकाल पाए हैं। बाकी गोलियां इस कदर फंसी हुई है कि उन्हें निकालने के लिए तनिष्का के शरीर का संतुलन सही नहीं बन पा रहा है। उसका रक्तचाप कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है, जिस कारण डॉक्टर गोलियां नहीं निकाल पा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि पीजीआईएमएस ने अपनी तरफ से अभी तक बेहतर से बेहतर उपचार किया है। मगर इससे ज्यादा इलाज करने में पीजीआई सक्षम नहीं है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवा सकें। इसलिए सरकार से अपील है कि वे तनिष्का का किसी बेहतर अस्पताल में इलाज करवाएं, ताकि अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही तनिष्का जीत जाए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हिट एंड रन कानून का देश भर में हो रहा है विरोध, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

धुंध ने ले ली चार की जान, खड़े ट्रोले से टकराई कार

Voice of Panipat

PANIPAT में डेंगू बुखार के चलते एक नवविवाहिता व युवक की हुई मौत, एंबुलेंस में तोड़ा दम

Voice of Panipat