April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsPANIPAT NEWS

आरपीएफ ने पटरी चोरों को किया काबू, 1 आरोपी चल रहा फरार

वायस ऑप पानीपत (कुलवन्त सिंह)- रेलवे स्टेशन से पटरी चोरी करने वाले 3 आरोपियों को आरपीएफ टीम ने काबू किया है। बता दें कि सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के पास करीब 4 बजे रेलवे की पटरियां चोरी कर रहे तीन आरोपियों को आरपीएफ टीम ने काबू कर लिया। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। आरपीएफ प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर थी। शनिवार तड़के करीब 4 बजे उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में मालगोदाम के पास रखी रेलवे की पटरियों को लोड कर रहे हैं।

टीम ने पटरियां चोरी कर रहे तीन आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियों में साजिद गांव पुगथला, अरमान निवासी समालखा और विकास गांव आसन का रहने वाला है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी रेलवे की पटरियों को चोरी कर रहे थे। आरपीएफ ने ट्रैक्टर-ट्राली को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर रहेंगे बंद

Voice of Panipat

1 सितम्बर से बदल जाएंगे कई नियम, आम जनता पर होगा सीधा असर

Voice of Panipat

कोरोना से मौत पर  परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजे की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

Voice of Panipat