40.7 C
Panipat
April 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- डाहर टोल प्लाजा के घटे रेट, कल से होंगे लागू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर डाहर गांव स्थित टोल प्लाजा की टोल दरों को कम कर दिया। घटे रेट रविवार से लागू होंगे। इससे क्षेत्र के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। अब पानीपत से रोहतक की ओर जाने के लिए लोगों को टोल पर कम शुल्क देना होगा। शुक्रवार रात को रिवाइज रेट जारी किए गए हैं। बता दें कि एनएचएआई ने पानीपत-रोहतक पर टोल शुल्क कम करने के लिए रोहतक के मकड़ौली गांव के टोल पर दरों को कम किया है।

कार, जीप व वैन जैसे वाहनों पर एक तरफ के 60 रुपये और दोनों तरफ के 90 रुपये लगेंगे, जबकि पहले उन्हें एक तरफ के 100 और दोनों तरफ के 155 रुपये देने पड़ते थे। इसके अलावा हलके व्यावसायिक वाहन और मिनी बस के पहले 160 रुपये एक तरफ और दोनों तरफ के 235 रुपये लगते थे, जो अब घटकर एक तरफ के सौ रुपये और दोनों तरफ के 150 रुपये देने होंगे। अब तक बस और ट्रक चालकों को 320 रुपये एक तरफ और दोनों तरफ के 480 रुपये देने होते थे, जो अब घटकर एक तरफ के 205 और दोनों तरफ के 310 रुपये किए गए हैं। तीन एक्सल वाले व्यावसायिक वाहनों के भी रेट कम किए गए हैं। अब इनके एक तरफ के 225 और दोनों तरफ के 340 रुपये होंगे। इनके अलावा हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन, जेसीबी व मल्टी एक्सल के पहले एक तरफ के 490 और दोनों तरफ के 735 रुपये देने होते थे। अब इन वाहनों पर तरफ में 325 और दोनों तरफ के लिए 490 रुपये का टैक्स लगेगा। सबसे ज्यादा बड़े और ओवर साइज व्हीकल के लिए पहले 630 रुपये देने पड़ते थे। अब इनको एक तरफ के लिए 395 और दोनों तरफ के लिए 575 रुपये देने होंगे। कार-जीप और एलएमवी वाइनों के लिए अब मासिक शुल्क 2045 रुपये, एलसीवी-एलजीवी समेत मिनी बस के लिए 3300, बस-ट्रक के लिए 6910, तीन एक्सल वाले कॉमर्शियल वाहनों के लिए 7540, बड़े व्हीकलों के लिए 10,840 और ओवर साइज व्हीकलों के लिए 13,195 रुपये का मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें कि एक अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों को बढ़ाया गया था। लोगों ने इसका विरोध किया था। किसानों टोल पर पहुंच गए थे। डाहर टोल प्लाजा के प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि एनएचएआई ने टोल टैक्स के रेट घटाए है इन रेटों को 26 फरवरी से लागू किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गैंगस्टर अशोक राठी के घर में घुसकर 3 युवकों ने मारी गोली

Voice of Panipat

NTA SWAYAM July 2023 सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, 30 Nov को होने वाली परीक्षा अब इस Date में होगी

Voice of Panipat

HARYANA:- CET की तैयारी करने वालो लोगों के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगी परीक्षा

Voice of Panipat