वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आरपीएफ कॉन्स्टेबल और एसआइ भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट… रेल मंत्रालय (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) और में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) और सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती (RPF Constable, SI Recruitment 2024) के लिए नियमावली जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक वेकेंसी समय-समय पर रेल मंत्रालय द्वारा विज्ञापित की जाएगी, जबकि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया के लिए 2000 कॉन्स्टेबल और 250 एसआई रिक्तियां निकाली जानी हैं.. इनमें 15 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी…

*ये होनी चाहिए योग्यता*
रेल मंत्रालय द्वारा 2 जनवरी 2024 को जारी अधिसूचना {सं.2023/Sec(E)/RC-3/26} के अनुसार कॉन्स्टेबल पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण तथा एसआइ के लिए स्नातक कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.. कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) और सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) दोनों ही पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है.. आयु की गणना अधिसूचना जारी होने के वर्ष में 1 जुलाई से की जाएगी.. हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, EWS, आदि) उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी..
*3 चरणों में पूरी होगी चयन प्रक्रिया*
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RPF/RPSF में कॉन्स्टेबल और एसआइ की भर्ती (RPF Constable, SI Recruitment 2024) के लिए 3 चरणों वाली चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा.. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा किया जाएगा.. इसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा किया जाएगा.. इसके आखिरी चरण में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा ही किया जाएगा..
*शारीरीक मानक*
शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा के साथ-साथ उम्मीदवारों को निर्धारिक शारीरिक मानकों को भी पूरा करना होगा। पुरुष उम्मीदवारों की हाईट मिनिमम 165 सेमी और महिलाओं की 157 सेमी होनी चाहिए.. इसके अतिरिक्त सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों की चेस्ट कम से कम 80 सेमी होनी चाहिए और फुलाव के साथ न्यूनतम 85 सेमी होनी चाहिए.. हाईट तथा चेस्ट के मानकों में SC/ST तथा गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊनी और अन्य निर्धारित क्षेत्रों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT