वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के समालखा के चुलकाना गांव स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में फाल्गुना सतरंगी मेले की तैयारियां जोरों पर है.. मेले की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है.. यहां पर 250 पुलिस कर्मियों के अलावा 150 के करीब निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे.. पूरे मंदिर परिसर में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.. आपातकालीन स्थिति के लिए एक डिस्पेंसरी की व्यवस्था की गई है.. दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए 35 व्हीलचेयर की व्यवस्था है..

आपको बता दे कि श्री श्याम बाबा के श्रृंगार के लिए कोलकाता से फुल मंगवाए जाएगे.. इस बार आरती ढोल-नगाड़ों की धुन पर होगी..रेलवे रोड से मंदिर तक पूरे रास्ते पर लाइटें लगाई जाएंगी.. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में शौचालय बनाए जाएंगे.. यह फाल्गुना सतरंगी मेला 9 से 11 मार्च तक लगेगा.. वहीं आपको बता दे कि चुलकाना धाम के विभिन्न मार्गों पर 17 नाके लगाए जाएंगे.. पुलिस की राइडर टीम लगातार गश्त करेगी.. श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए गेट नंबर एक और तीन का उपयोग करना होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT