December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

राशन कार्ड धारकों को मिलेगी सुविधाएं, पढ़िए क्या होंगे फायदे

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- राशन कार्ड धारकों के लिए काम एक खुशखबरी है। सरकार पहली बार राशन कार्ड लाभार्थियों को कई बड़ी सुविधाएं दे रही है। इसके तहत अब राशन से जुड़ी सर्विसेज आपको आसानी से घर बैठे मिलेगी। देशभर में लगभग 3।7 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सैंटर (CSC) में अब राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इन सेवाओं में आपको नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, अपडेट कराना और उसे आधार से जोड़ने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सरकार के इस कदम से देशभर के 23।64 करोड़ राशन कार्डधारकों को फायदा होगा।

अब आपको बताते हैं कि इससे क्या फायदा मिलेगा- (CSC) कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है। आप अपने राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी करा सकते हो। आप राशन की उपलब्धता के बारे में भी पता कर सकते हैं इसी के साथ  आप राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं। वहीं राशन कार्ड खो जाने पर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है।

अब आपको बता दें कि इसकी जानकारी डिजिटल इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है कि, ‘कॉमन सर्विस सेंटर सुविधा ने इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है। इससे देश भर में में 3।70 लाख सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड सेवाओं को उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस साझेदारी से देश भर में 23।64 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ होने की उम्मीद है।’

कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड के विवरण को अपडेट कराया जा सकता है। यहां से आधार सीडिंग भी कराई जा सकती है। आप अपने राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी करा सकते हैं। आप राशन की उपलब्धता के बारे में भी पता कर सकते हैं। आप राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं। राशन कार्ड खो जाने पर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है। इन कई तरीकों से राशन कार्ड धारकों को फायदे मिलेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में IG की शिकायत पर DGP अलर्ट, सैलरी से पैनल रेंट काटने को कहा

Voice of Panipat

हरियाणा बीजेपी ने संगठन में किया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat

HARYANA में IAS बराड़ दंपती की बदली जिम्मेदारी

Voice of Panipat