October 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPANIPAT NEWS

शशीकांत कोशिक प्रतिदिन भोजन प्रसाद की कर रहे सेवा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जनसेवक शशिकांत कौशिक चैरिटेबल समालखा के द्वारा हर रोज भोजन प्रसाद की सेवा की जाती है। भोजन प्रसाद की सेवा करते हुए शशिकांत कौशिक को लगभग 3 वर्ष हो गए हैं। लोगों की सेवा करना ही वह अपना धर्म समझते हैं। इस मौके पर शशिकांत कौशिक ने कहा की जितना भी हो सके हमें समाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

फूड वैन लोगों को प्रसाद बांटते हुए

जनसेवक शशिकांत कौशिक द्वारा रोजाना फूड बैन शहर के सभी मोहल्लों और गांव  में भोजन प्रसाद का नियमित प्रतिदिन वितरण किया जाता है। रोज़ाना की तरह आज भी भापरा लघु सचिवालय और कई गांवों में देशी घी से बने हल्वे प्रसाद की सेवा दी गई । जनसेवक शशिकांत कौशिक कहते है की लोगों की सेवा करना ही वह अपना फर्ज समझते हैं। शहर में लोगों द्वारा यह भी चर्चा है  भले ही शशिकांत कौशिक दो बारी चुनाव हार चुके हैं लेकिन फिर भी  सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान करते आ रहे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

SYL के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Voice of Panipat

पानीपत में 5 दुकानदारों के कटे चालान कर रहे थे पॉलीथिन का इस्तेमाल

Voice of Panipat

HARYANA:- दीपेंन्द्र हुडडा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संसद में दिया नोटिस

Voice of Panipat