वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह:-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को पंजाब के मोगा से ‘खेती बचाओ यात्रा’ और ट्रैक्टर रैली शुरू की। राहुल ने कहा, ‘सत्ता में आते ही हम तीनों काले कृषि कानून रद्द कर देंगे।न्यूनतम समर्थन मूल्य, सरकारी खरीद व मंडी कृषि क्षेत्र के अहम स्तंभ हैं। मैं ये नहीं कहता कि मौजूदा सिस्टम में कमी नहीं, कमी है, मगर उसे नष्ट करने के बजाय ठीक करना चाहिए। अगर सिस्टम ही खत्म कर दिया तो किसान नहीं बचेंगे। राहुल की यात्रा 6 अक्टूबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी। उनकी तीन रैलियां होंगी। पहली रैली 6 अक्टूबर को पिहोवा में होगी। यहां से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। रात को यहीं ठहरेंगे। 7 अक्टूबर को सुबह पिपली मंडी में रैली कर नीलोखेड़ी मंडी होकर करनाल पहुंचेंगे। यहां की मंडी में भी रैली होगी। करनाल में ही यात्रा संपन्न होगी।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि वह राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को प्रदेश में घुसने की इजाजत नहीं देंगे। हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा है कि अगर राहुल गांधी राज्य में ट्रैक्टर रैली करना चाहते हैं तो उन्हें राबर्ट वाड्रा को साथ में लेकर आना चाहिए। गृह मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि राहुल गांधी अकेले आएं, कोई दिक्कत नहीं है। यदि वे पंजाब से हुड़दंगियों काे लेकर आएंगे तो प्रवेश नहीं करने देंगे। इनका मकसद हरियाणा में अशांति फैलाना है, जो किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब के लोग शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। यहां न कोई राजधानी है और न ही कोई सेंटर। पंजाब की पहले भी ट्रैक्टर व बाइक रैली को रोका गया। अब इस यात्रा को भी रोका जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT