वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है.. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है.. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी दो साल की सजा पर फिलहाल रोक रहेगी..राहुल गांधी की सजा पर रोक कांग्रेस ही नहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए भी राहत की खबर है..
दरअसल, जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सांसदी रद्द हो गई थी.. अब सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल की सांसदी बहाल हो सकती है.. साथ ही वह, संसद के मानसून सत्र में हिस्सा भी ले सकते हैं.. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो जानना चाहता है कि राहुल गांधी को अधिकतम सजा क्यों दी गई.. अगर जज ने राहुल को 1 साल 11 महीने की सजा दी होती तो राहुल गांधी संसद की सदस्यता से अयोग्य नहीं घोषित होते..
TEAM VOICE OF PANIPAT