October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- निजी अस्पतालों की नही चल पाएगी मनमानी, डेंगू व चिकनगुनिया की जांच के लिए तय हुए रेट- डीसी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- इस बार डेंगू व चिकनगुनिया की जांच के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं चल पाएगी। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने प्रदेश भर के लिए उपरोक्त बीमारियों की जांच की फीस तय कर दी है। डेंगू, चिकनगुनिया सीरॉलॉजी जांच 600 रुपए और आरटी-पीसीआर चिकनगुनिया जांच के लिए 1000 हजार रुपए फीस निर्धारित की गई है। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियेां को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस संबंध में जिला के सभी अस्पतालों व लैब संचालकों को पत्र जारी कर सरकारी आदेश की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा वसूलने वाले अस्पताल या लैब संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन उपरोक्त बीमारियों के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूकता अभियान शुरू कर जागरूक करने का काम भी करें।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जिन स्थानों पर इन बीमारियों के ज्यादा केस मिले थे उन संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखें। बरसात के बाद डेंगू और चिकनगुनिया के मामले अक़्सर बढ़ जाते हैं ऐेसे में निजी अस्पतालों और लैबों द्वारा बीमारी की जांच के नाम पर मनमाने दाम वसूलने की अकसर शिकायतें आती है। इसलिए ऐसे अस्पतालों और लैबों की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- डेरे वालें मामले में आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Voice of Panipat

पानीपत के इस रोड़ पर गड्ढे भरने शुरू, राहत मिलने की जागी उम्मीद

Voice of Panipat

विधायक बेरी ने हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में स्पोटर्स रेस्टोरेंट बनाने के लिए दिए 10 लाख रुपए

Voice of Panipat