16.4 C
Panipat
March 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest News

हवलदार को धक्का देकर पुलिस हिरासत से भागा बंदी, दु* ष्‍कर्म का लगा आरोप

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपित बस स्टैंड के पास हवलदार को धक्का देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस की लापरवाही रही है। इसी का फायदा आरोपित ने उठा लिया।

मानव तस्कर निरोधक शाखा राज्य अपराध शाखा पंचकूला में तैनात एसआइ मुकेश रानी ने पुलिस को शिकायत दी कि पंचकूला में पानीपत की अशोक विहार कालोनी के अमित के खिलाफ अपहरण, पोक्सो व दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज है। मंगलवार को वह, एएसआइ राजेश कुमार, अंबाला निवासी हवलदार नरेंद्र सिंह, और हवलदार दिनेश के साथ आरोपित अमित को गिरफ्तार करके लाई थी और बुधवार को अदालत में पेश किया था।

आरोपित अमित को पानीपत जेल में बंद कराने के लिए जाना था। इससे पहले सिविल अस्पताल में आरोपित का मेडिकल कराया और डीएन टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल लिए थे। डाक्टर ने उन्हें बताया था कि ब्लड सैंपल को आइसक्यूब में सुरक्षित रखा जाए। वे आरोपित को सरकारी गाड़ी से लेकर जेल ले जा रहे थे। तभी डाक्टर की हिदायत के अनुसार बस अड्डे के पास वह गाड़ी रुकवाकर आइसक्यूब लेने जाने लगी। तभी आरोपित अमित ने गाड़ी से हवलदार नरेंद्र को धक्का दिया और खिड़की खोलकर भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। एसआइ मुकेश व अन्य पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य कई जगहों पर अमित की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि केस दर्ज करके आरोपित अमित की तलाश की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana सरकार के सख्त तेवर, भ्रष्टाचार किया तो सीधे होगी Retirement

Voice of Panipat

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब 10 रुपए में भी कर सकेंगे रेल सफर

Voice of Panipat

IPO कंपनी अगले महीने खोलने जा रहा है, सोशल एनर्जी

Voice of Panipat