October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

हरियाणा की इस जेल में कोरोना विस्फोट, करीब 100 कैदियों को हुआ कोरोना वायरस

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- लॉकडाउन लगने का फायदा पूरे हरियाणा को मिला और अलग अलग ज़िलों से अच्छी रिपोर्ट आई। लेकिन करनाल जेल इस समय चिन्ता का विषय बना हुआ है। जेल प्रशासन के लिए लगातार बढ़ रहे मामलों पर ब्रेक लगाने की मुसीबत बनी हुई है। करनाल ज़िले में पिछले कुछ दिनों में 56 कोरोना के मामले जेल से आए थे और अब एक बार फिर से 40 मामले और आ गए हैं यानी कि जेल में कोरोना संक्रमित हवालाती और कैदी 96 पॉजिटिव हैं। जिन्हें सावधानी और सुरक्षा के बीच अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जिन तक हर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जेल प्रशासन के लिए एक साथ 100 के आस पास मामले सामने आना एक चिंता का विषय बन गया है, वहीं कुछ रिपोर्टस आना अभी बाकी है वहीं बहुत से हवालातियों के अभी सैंपल भी लेने हैं ऐसे में देखना होगा कि जेल में बढ़ रहे इन मामलों पर कब तक ब्रेक लग पाती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

23 सितंबर को आयोजित होने वाला गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार रद्द

Voice of Panipat

बड़ा हादसा, छात्रों से भरी वैन पलटी, नहीं दे पाए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा

Voice of Panipat

इस ऐप से रहे सावधान, ठगाें ने रुपए ऐंठने के लिए बनाई ये ऐप

Voice of Panipat