वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ठंड के बीच पिछले कुछ दिनों से सब्जी फलों में के भाव में उछाल आ गया है.. फूलगोभी, टमाटर व मिर्च से लेकर गाजर के भाव में डेढ़ से दो गुना तक तेजी आई है.. कारण है कि टमाटर नासिक से आता है तो मिर्च राजस्थान से आती है। इसका असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा..
*सब्जियों के महंगे होने का बड़ा कारण ये है*
जहां पहले सब्जी की खेती होती थी, आज वहां प्लॉट या गोदाम बन गए.. हिसार व आसपास के क्षेत्र में धनिया, मूली, गाजर, हरा प्याज, पत्तागोभी सब्जी की खेती होती है, वो बहुत कम हो गई है.. ऐसे में इन दिनों अधिकांश सब्जी राजस्थान व गुजरात से आ रही है.. इस वजह से भाव में उछाल है..
TEAM VOICE OF PANIPAT