15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

CM के साथ बैठक में तय हुए पब्लिक से जुडे प्वाइंट, पढिए पूरी खबर.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- नगर निगम को 6 पुलिसकर्मी मिलने जा रहे हैं। जिसका उपयोग खास करके बाजारों में अतिक्रमण रोकने में किया जाएगा। इन पुलिसकर्मियों की सैलरी नगर निगम ही देगा। मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की प्रदेश के मेयरों के साथ मीटिंग हुई। पानीपत की मेयर अवनीत कौर ने यह मामला रखा तो सीएम ने मांगें मानते हुए सभी एसपी को इस संबंध में आदेश जारी करने को कहा। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों को शहर के बाजारों में दुकानदारों का अतिक्रमण रोकने में लगाया जाएगा। साथ ही कभी-कभार निगम को दूसरे कामों में भी पुलिस की जरूरत पड़ती है। वहां भी पुलिस का सहयोग लेंगे। 

मेयर ने सीएम के सामने बात रखी कि प्लॉट के टुकड़े करने में बड़ी दिक्कत आ रही है। खासकर मॉडल टाउन एरिया में यह बड़ा मुद्दा है। अगर किसी के पिताजी के नाम से 1000 वर्ग गज का प्लॉट है और अब उनके दो बेटों में बांटना है तो एनडीसी नहीं बन रही है। इस पर सीएम ने कहा कि कम से कम 200 वर्ग गज तक के प्लॉट के सब-डिवीजन करने की शक्ति निगम को दी जा रही है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। मेयर ने सीएम के सामने मांग रखी कि सरकारी बिल्डिंग के हाउस टैक्स नहीं आ रहे हैं। इस पर सीएम ने कहा कि हर सरकारी बिल्डिंग के लिए हर साल बजट जारी होता है। ऐसा प्रावधान किया जा रहा है कि हर साल सरकार ही वह टैक्स निगम के खाते में जमा करा देगी। वहीं, मेयर ने सीएम के सामने नगर निगम को एक ही बिल्डिंग में समेटने की मांग की। मेयर ने कमिश्नर का एसीआर लिखने के लिए भी पावर मांगी। अब तक मेयर की राय पूछकर एसीएस एसीआर बनाते हैं। सीएम ने कहा कि अगर आईएएस कमिश्नर हैं तो मेयर और एसीएस दोनों को आधा-आधा नंबर देने का अधिकार होगा। वहीं, एचसीएस अगर कमिश्नर होंगे तो उस केस में पूरा अधिकार मेयर को ही मिलेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA: अवैध हथियार सहित SI को किया काबू, अपहरण के मामले मे पुलिस कर रही थी छापेमारी

Voice of Panipat

तत्कालीन सिटी थाना प्रभारी बलराज सिंह के खिलाफ गृहमंत्री को दी थी शिकायत, खुद ही फंस गया आरोपी अमरजीत मान पुलिस के शिकंजे मे, किया गया गिरफ्तार

Voice of Panipat

युवक ने दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat