वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अहमदाबाद विमान हादसे को 4 दिन बीत चुके हैं.. इन चार दिनों में 250 शवों का DNA सैंपल लिया गया है…अब तक 92 DNA मैच हो गए हैं… जिनमें से 47 शव सौंप दिए गए हैं… एम्बुलेंस के जरिए सिक्योरिटी के साथ शवों को उनके गृहनगर पहुंचाया जा रहा है… वहीं आपको बता दे कि रविवार को गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के शव की पहचान हुई… उनका आज चार्टर्ड प्लेन से राजकोट ले जाया जाएगा…यहां दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा…

गृह मंत्री अमित शाह, रूपाणी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे… वहीं आपको बता दे कि कल PM मोदी के चीफ सेक्रेटरी पीके मिश्रा ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया… उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की… इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की… दरअसल, 12 जून को एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान के कुछ देर बाद ही क्रैश हुई थी… विमान बीजे मेडिकल कॉलेज ऐंड सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया था…

TEAM VOICE OF PANIPAT