29.6 C
Panipat
July 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

मतदाता जागरूकता को लेकर करवाई जाए शिक्षण संस्थानों की भागीदारी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल

 वायस ऑफ पानीपत( देवेंदर शर्मा ) :-प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंस से पानीपत सहित राज्य के सभी जिला के निर्वाचन अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं से अधिकतम भागीदारी करवाई जाए। मतदाता जागरुकता के लिए पांच श्रेणी नामत: क्विज, वीडियो मेकिंग, गीत, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन की प्रतियोगिताओं के लिए तीन ग्रुप नामत: एमैच्योर, प्रोफेशनल व संस्थागत वर्गों में भागीदारी की जा सकती है। इन प्रतियोगिता में विजेताओं को 3000 रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक ईनाम दिए जाएंगे।

वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सुशील सारवान ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। मतदान के दौरान प्रत्येक वोट की अहमियत होती है। भारत निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं को वोट के अधिकार को लेकर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है, जिसके तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाया जा रहा है। डीसी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मतदाता का जागरूक होना बेहद अहम होता है ताकि देश का प्रत्येक मतदाता मतदान के दौरान वोट जरूर डाले। प्रत्येक मतदाता को वोट डालने के अधिकार और वोट की ताकत का पता होना चाहिए तभी वह जागरूकता के साथ बिना किसी लोभ लालच के ईमानदारी से अच्छे प्रत्याशी को चुन सकेगा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसी साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी से ‘ मॉय वोट इज मॉय फयूचर पावर आफ वन वोट की थीम के साथ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा रोडवेज के बेडे़ में शामिल होंगी 650 नई बसें- सीएम सैनी

Voice of Panipat

अब इस Date तक करें हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, HSSC ने बढ़ाई अंतिम तिथि

Voice of Panipat

अब वैक्सीन लगवाने से पहले दिखाना होगा कोड,CoWIN पोर्टल में जुड़ा नया फीचर

Voice of Panipat