42.6 C
Panipat
June 9, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana

पेट्रोल डीजल के आज चौथे दिन भी बढ़े रेट 

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- सरकारी तेल कंपनियों की और से लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 25 से 28 पैसे, तो डीजल की कीमत में 30 से 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।


दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.27 रूपए प्रति लीटर, वहीं डीजल का भाव 81.73 रूपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 91.41 रूपए प्रति लीटर, वहीं डीजल का भाव 84.57 रूपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 97.61 रूपए प्रति लीटर, वहीं डीजल का भाव 88.82 रूपए प्रति लीटर हो गया है।चेन्नई में पेट्रोल का भाव 93.15 रूपए प्रति लीटर, वहीं डीजल का भाव 86.65 रूपए प्रति लीटर हो गया है। 


राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 101.43 रुपये का मिल रहा है। यहां डीजल के लिए लोगों से 93.54 रुपये वसूले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के अनूपनगर में भी पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल और डीजस क्रमश: 101.15 और 91.56 रुपये का हो गया है। 


गौरतलब है कि  प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपित काबू

Voice of Panipat

धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए:- शशीकांत कोशिक

Voice of Panipat

प्रेम हस्पताल से रिफिलिंग पाईप चोरी करने वाली 4 महिलाए गिरफ्तार

Voice of Panipat