23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा समेत पानीपत के जाने पेट्रोल व डीजल के भाव, पढिए रेट लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो गयी है. वहीं, केंद्र के फैसले के बाद दिवाली के दिन हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्‍य की जनता को तोहफा देते हुए वैट  कम करने का ऐलान किया था। इसके बाद से राज्‍य में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्‍ता हो गया है। हालांकि इस दौरान हरियाणा के पानीपत में पेट्रोल-डीजल के रेट अन्‍य जिलों की अपेक्षा सबसे कम हैं. जबकि सिरसा में तेल का भाव सबसे अधिक है।

दिवाली के तीसरे दिन भी देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, हरियाणा के सिरसा में पेट्रोल 97.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जो कि सबसे ऊंचे दाम हैं. वहीं, पानीपत में में पेट्रोल का प्रति लीटर भाव 95.15 रुपये है. यहां राज्‍य में सबसे सस्‍ता पेट्रोल मिल रहा है. इसके अलावा रेवाड़ी में 95.29 , अंबाला में 95.27, गुरुग्राम में 95.90, फरीदाबाद में 96.22, हिसार में 96.20, जींद में 95.88, करनाल में 95.26, पंचकूला में 95.67, रोहतक में 95.96, सोनीपत में 95.70, यमुनानगर में 95.58, महेंद्रगढ़ में 95.72, कैथल में 96.04, पलवल में 96.29, झज्‍जर में 95.89, भिवानी में 96.16, चरखी दादरी में 96, फतेहाबाद में 96.69 प्रति लीटर मिल रहा है।

दिवाली से पहले यह हरियाणा में करीब 110 रुपये चल रहा था.  डीजल की बात करें तो हरियाणा के सिरसा में यह 88.59 रुपये मिल रहा है, जो कि सबसे अधिक कीमत है. वहीं, पानीपत में एक लीटर डीजल के लिए सबसे कम 86.40 रुपये अदा करने पड़ रहे हैं. इसके अलावा अन्‍य जिलों यह 86.52 से लेकर 87.94 रुपये लीटर मिल रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 2 NSS वालंटियर राष्ट्रपति से सम्मानित

Voice of Panipat

Super Dancer Chapter- 4 में लौटीं शिल्पा शेट्टी, सेट पर सभी ने किया अच्छे स्वागत

Voice of Panipat

Breaking:- 2 मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर, इंजन गिरा दूर, 2 लोको पायलट घायल

Voice of Panipat