वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को राहत दी और पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी.. नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.. इससे पहले 21 मई, 2022 (22 महीने) को दाम घटाए थे.. पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने 14 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी.. उन्होंने लिखा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है..

केंद्र सरकार की घोषणा से कुछ घटे पहले ही राजस्थान की सरकार ने अपने राज्यों में पेट्रोल- डीजल पर 2 प्रतिशत वेट कम किया था.. इससे राजस्थान को डबल फायदा होगा और राज्य स्थान के हर जिले में पेट्रोल- डीजल साढ़े3 होगा साढ़े 3 रुपए सस्ते होंगे.. राजस्थान में अब 31.04 प्रतिशत की जगह 29.04 प्रतिशत वैट लगेगा..
*प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम*
पेट्रोल डीजल
शहर – अब – पहले – अब – पहले
दिल्ली – 94.72 – 96.72 – 87.62 – 89.62
चड़ीगढ़ – 94.24 – 96.20 – 82.60 – 84.26
जयपुर – 104.88 – 108.48 – 90.36 – 93.72
रायपुर – 100.39 – 102.45 – 93.33 – 95.44
मुबंई – 104.21 – 106.31 – 92.15 – 94.27
भोपाल – 106.47 – 108.65 – 91.84 – 93.90
कोलकाता – 103.94 – 106.03 – 90.76 – 92.75
चेन्नई – 100.75 – 102.63 – 92.34 – 94.24
TEAM VOICE OF PANIPAT