वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- पानीपत में लालबत्ती के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया। भतीजी का कुआं पूजन के लिए जींद से चाचा जींद से चाचा आए थे। घर में खुशियों के माहौल के चलते मातम पसर गया है। बता दें कि लालबत्ती के पास राजकीय स्कूल के सामने ही हादसा हुआ। जितेंद्र को टक्कर लगी तो दिनेश सुधबुध खो बैठे। वह तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए। किसी राहगीर ने ही आटो रिक्शा का नंबर नोट लिया।
जानकारी के लिये बता दें कि पानीपत के सेक्टर 18 में शिवचरण रहते हैं। उनके बेटे दिनेश के यहां बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म पर परिवार ने कुआं पूजन करने का फैसला किया। आमतौर पर बेटे के जन्म पर कुआं पूजन होता है। परिवार ने बेटों और बेटी में कोई अंतर नहीं समझा। बेटी पर भी उतनी ही खुशी परिवार में मनाई गई। जींद के बुढ़ाखेड़ा में रहने वाले जितेंद्र भी पानीपत पहुंचे। जितेंद्र और दिनेश आपस में चचेरे भाई हैं। कुआं पूजन से पहले दोनों भाई पानीपत के इंसार बाजार में कुछ सामान लेने गए थे। पैदल ही लौट रहे थे। लालबत्ती के पास आटो रिक्शा ने जितेंद्र को टक्कर मार दी। जब तक जितेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी जान चली गई। पानीपत शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। नंबर के आधार पर आटो रिक्शा की तलाश शुरू कर दी है। उधर, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
TEAM VOICE OF PANIPAT