20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsINTERNATIONALSports

आज से शुरू होगा पैरा एथलीट्स के बीच खेलों का घमासान, ऐसे देखें LIVE

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- टोक्यो ओलंपिक के बाद अब बारी है पैरालंपिक खेलों की। पैरा एथलीट्स के बीच होने वाले खेलों के इस महाकुंभ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इन खेलों का आगाज आज से हो रहा है। इस बार इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में दुनियाभर से 4000 से अधिक पैरा एथलीट्स भाग ले रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से इन खेलों में स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। स्कूली बच्चों को इसमें जाने की मंजूरी दी गई है लेकिन उसके लिए उन्हें सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।

बता दें कि गोलबॉल और बोक्सिया को छोड़कर ओलंपिक और पैरालंपिक के अधिकतर खेल एक ही हैं। इसमें तैराकी और एथलेटिक्स भी शामिल हैं। बात करें भारत की तो इस बार देश से भी 54 खिलाड़ी कुल 9 अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत ने इस बार अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है, जो पदक के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय दल से पांच खिलाड़ी समेत कुल 11 लोग उद्घाटन समारोह का हिस्सा होंगे। आइए जानते हैं कि टोक्यो पैरालंपिक का सारा एक्शन कहां और कैसे देख सकते हैं। 

पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 24 अगस्त को जापान टोक्यो में होगा। इसके कार्यक्रम के साथ ही खेलों का आगाज हो जाएगा। और ये टोक्यो पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह 24 अगस्त यानी मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा। इस बार के पैरालंपिक खेलों का प्रसारण यूरोस्पोर्ट चैनल पर होगा। इस चैनल को डिस्कवरी ऐप पर भी देखा जा सकेगा। इसके अलावा दूरदर्शन पर सिर्फ भारतीय मुकाबले देखे जा सकेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल की बीमारी का कारण बन सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, Control करने के लिए बनाएं इन फूड्स से दूरी

Voice of Panipat

एमएचआरडी के इनोवेशन सेल द्वारा देश की टॉप 125 कॉलेज की लिस्ट में पाईट को मिली जगह

Voice of Panipat

हास्य कलाकार का हुआ निधन, CM ने जताया दुख

Voice of Panipat