September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT की मैराथन इस बार तोड़ेगी अपना रिकॉर्ड

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-ऐतिहासिक नगरी में 27 अक्टूबर को होने जा रही भव्य मैराथन को लेकर DC वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में जिले के सभी बैंकर्ज की बैठक आयोजित की गई इसमें जिले भर के बैंकर्ज ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता DC वीरेन्द्र कुमार दहिया ने की। उपायुक्त ने बैंकर्ज को निर्देश दिए कि वे इस भव्य आयोजन की सफलता को लेकर कोई कोर कसर न छोड़े। यह आयोजन एक विशेष उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है इसमें उनका सहयोग अनिवार्य है।


DC ने बताया कि मैराथन विजेताओं को बैंकों के माध्यम से इनाम की राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने सभी बैंकर्ज को निर्देश दिए कि प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेंगा। उन्हें इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका प्रबल रूप से निभानी है। जो जिम्मेदारियां उन्हें सौंपी गई है उनका निर्वहन उन्हें शिददतपूर्वक करना है।
DC ने बताया कि ईनाम की राशि उन्हीं के माध्यम से दी जाएगी व उनके स्टाल भी मैराथन स्थल पर लगाए जाएगें। उपायुक्त ने बैंकर्ज को निर्देश दिए कि वे अपनी इस जिम्मेदारी को अपने घर की जिम्मेदारी समझकर पूरा करें व इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनायेें। इस मौके पर निगम आयुक्त जैनन्द्र सिंह छिल्लर, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल, एलडीएम राजकुमार, डीएसपी ट्रेफिक सुरेश सैनी, डीएसओ धर्मेन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा के अलावा विभिन्न बैंको के पदाधिकारी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केजरीवाल सरकार ने दी लाखों लोगों को खुशखबरी, 31 मई तक मिलेगा मुफ्त राशन

Voice of Panipat

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन ओर रहना होगा जेल में

Voice of Panipat

PANIPAT:- गोदाम से घर लोट रहे युवक से लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat