25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत के युवक को अमेरिका के बजाय भेज दिया दुबई, 30 लाख की ठगी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है..पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. साथ ही लोग ठगी का शिकार ना हो पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है की लोगों को अपना शिकार बना ही लेते है.. कभी विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर तो कभी नौकरी देने के नाम पर.. ऐसे ही ठगी का मामला पानीपत जिले के परधाना गांव है जहां एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगा गया.. ठगों ने उसे दुबई भेज दिया.. वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया.. बिना पैसे दिए उससे 55 दिन तक काम कराया गया.. वीजा खत्म होने से पहले ही उसे वापस भारत भेज दिया गया.. यहां आने के बाद उसने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दंपती और तीन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की.. लेकिन आरोपियों से उसका संपर्क नहीं हो सका.. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है..

पुलिस थाना इसराना को दी शिकायत में युवक ने बताया कि वह गांव परधाना का रहने वाला है.. उसके घर गांव जौंधन निवासी हरपाल का आना-जाना था.. एक बार हरपाल ने कहा कि वह कुरुक्षेत्र के पेहवा रोड निवासी प्रवीण व उसकी पत्नी रेणु को जानता है, जो लोगों को अमेरिका भेजने के लिए वीजा लगवाते हैं.. अगर तुम्हारे परिवार से कोई जाना चाहेगा तो वह उनसे बात करेगा.. बात फाइनल होने के बाद जुलाई 2023 में उसकी मुलाकात उक्त दंपती से करवाई गई.. जिन्होंने अमेरिका जाने का खर्च 50 लाख रुपये बताया.. जिसमें से पहले 30 लाख रुपये मांगे गए.. कुछ दिन बाद आरोपी उसके घर गए और 19 लाख रुपये नगद, 11 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में ले लिए.. इसके बाद आरोपियों ने उसे सबसे पहले दिसंबर 2023 में दुबई भेजा.. दुबई पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे लोकेशन भेजी और टैक्सी से वहां पहुंचने को कहा.. वहां पहुंचने के बाद उससे मिलने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसे यहां रहना है तो उसे काम करना होगा और उसका पासपोर्ट भी छीन लिया.. आरोपियों ने उसे वहां एक कमरे में बंद कर दिया और ऑनलाइन गेमिंग कराई.. उससे बंधुआ मजदूरी कराई और पैसे भी नहीं दिए.. वह 55 दिन तक उनके पास रहा.. जिसके बाद आरोपियों ने उसे बताया कि उसका वीजा खत्म होने वाला है, इसलिए वे उसे वापस भेज रहे हैं। वह 14 फरवरी को भारत वापस आ गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की बहू ने पैरा ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Voice of Panipat

उम्र से पहले हो रहे हैं बाल सफेद, हो रहे परेशान, तो करिए ये उपाय.

Voice of Panipat

HSDM ट्रेनिंग सेंटरों पर सरकार की नजर

Voice of Panipat