वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मिनी सचिवालय, तीसरी मंज़िल, एसपी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया, जिसमें SP भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे… कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, चाइल्ड मैरिज प्रोहिबिशन ऑफिसर एवं संरक्षण अधिकारी राजनी गुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज दुआ व अन्य सदस्य भी शामिल हुए…

इस अवसर पर SP भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह मासूम ज़िंदगियों के शोषण का माध्यम भी बनता है, और पानीपत पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है; यदि किसी को कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिले तो बिना हिचक तुरंत सूचित करें — कानून आपके साथ है। अध्यक्ष पंकज दुआ ने कहा कि उनकी संस्था केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से निभाती है और यह हस्ताक्षर अभियान इस बात का प्रतीक है कि अब समाज चुप नहीं रहेगा; पानीपत को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए एसोसिएशन प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर पूरी तरह समर्पित है।

संरक्षण अधिकारी राजनी गुप्ता ने इसे बच्चों के भविष्य पर लगने वाली अमिट छाया बताते हुए कहा कि हर बच्चे को उसकी उम्र के अनुसार शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का अधिकार मिलना चाहिए, और यह पहल समाज को जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस अभियान में एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य — नितिन मदान, मनीष छाबड़ा, वनीत, निहित गोयल, पवन डावर, कालीचरण गुप्ता, अभिमन्यु बत्रा और अंकुर बठला भी उपस्थित रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT