वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने टीडीआई पुल के नीचे से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को रजापुर गांव के नजदीक एसपीएन फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विवेक निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में हुई।
एंटी व्हीकल थेप्ट प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर रजापुर गांव के नजदीक एसपीएन फैक्टरी के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विवेक पुत्र विपिन निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 1 नवम्बर को टीडीआई पुल के नीचे से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में आकाश पुत्र रामशरण निवासी अजगर रानीगंज यूपी हाल किरायेदार हरि नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT