March 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” शुरू किया गया है। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए हुए है। अभियान के तहत पुलिस की टीमों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के क्रार्यक्रम आयोजित कर जिसमे नशीली दवाओ व नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों व दुष्प्रभाव बारे जानकारी देकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना माडल टाउन पुलिस की टीम ने सोमवार को एनजीओ को साथ लेकर माडल टाउन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ इस युद्ध में आप लोग सच्चाई का साथ दें अगर किसी के परिवार में कोई नशे का कारोबार करता है या नशे का सेवन करता है तो बगैर किसी संकोच के उसकी सूचना दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ मूल से समाप्त किया जा सके।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद करता है, और उससे भी आगे जाकर यह पूरे समाज को बर्बाद करता है। समाज में कई तरह के अपराध तो केवल नशे के कारण होते हैं। कुछ लोग लूट-मार जैसी वारदातों को केवल इसी लिए अंजाम देते हैं ताकि वे नशीले पदार्थों की अपनी जरूरत पूरी कर सकें। खासकर वे युवा जो बेरोजगार हैं, या जिनकी आमदनी कम है, वे अगर नशे के चंगुल में फंस गए तो उनके पास अपनी यह जरूरत पूरी करने के लिए केवल गलत रास्ते ही हैं। पहले वे अपने घर से ही छोटी-मोटी चोरी या हेराफेरी की शुरुआत करते हैं और जब यह आगे नहीं चल पाती तो बाहर झपटमारी या लूट मार का रूप ले लेती है। एक बार नशे के दलदल में फंस जाते हैं तो फिर फंसते ही चले जाते हैं। देश का युवा वर्ग इस दलदल में और अधिक न फसने पाए, इसके लिए सबसे जरूरी है युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बारे बताना और नशे के खिलाफ जागरूक करना। जिला पुलिस की टीमों ने आह्वान किया कि सामाजिक संस्थाएं, युवा क्लब व गठित कमेटियां “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” जागरूकता अभियान में जिला पुलिस का सहयोग करें। ताकि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखा जा सके। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Punjab National Bank में लेन-देन के बदले नियम, पढ़िए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

नशे का कारोबार करने वालों पर की जा रही है सख्त से सख्त कार्यवाही- CM

Voice of Panipat

PANIPAT:- शराब तस्करों पर जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी, अवैध शराब बेचते 7 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat