December 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना किला पुलिस की टीम यूपी की मुजफ्फरनगर जेल में बंद बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान परमजीत निवासी दयानंद नगर व शिवम निवासी रामपुरा शामली यूपी के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने 29 मई को बेरीवाली मस्जिद के पास स्थित फैक्टरी के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में विनोद पुत्र रामेश्वर निवासी काबड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गत दिनों यूपी की शामली पुलिस ने चोरी व वाहन चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने यूपी की तीन वारदातों के अतिरिक्त पानीपत की बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया था। यूपी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पानीपत से चोरी हुई स्पलेंडर बाइक भी बरामद की थी।
सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना किला पुलिस मंगलवार को यूपी की मुजफ्फरनगर जेल से दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ के बाद एक दिन की रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बेटे नीरज की जीत पर परिवार में जश्न, पढ़िए पिता ने क्या कहा

Voice of Panipat

इन 18 गांव के लोगों को यहां पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

युवती द्वारा 12 लोगों के खिलाफ यौन शोषण समेत लगाए कई आरोप निकले झूठे, केस दर्ज

Voice of Panipat