25.6 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- CM सैनी आज पहले एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आज हरियाणा के लोगों को सीएम सैनी बड़ी खुशखबरी देने जा रहे है.. सीएम सैनी आज 6 साल बाद पहले हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे.. यह एयरपोर्ट 284 करोड़ की लागत से बनाया गया है.. जोकि 10 हजार फुट लंबा रनवे भी है.. इसमें जिले के  अन्य परियोजनाओं भी शामिल है.. बता दे हिसार में 6 बजे CM सैनी रैली भी करेंगे.. इस रैली में जिलें भर के मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है.. बता दे कि वहीं हिसार एयरपोर्ट पर हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चेयरमैन का बनकर ऑफिस तैयार हो गया है.. हरियाणा में हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता इस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं.. इसके ATC टावर की बिल्डिंग का भी उद्घाटन एयरपोर्ट पर किया जाएगा… 

*6 साल बाद उद्घाटन का वहीं तरीका *

खास बात यह है कि 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था और घोषणा की थी कि हिसार एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान 2 माह में शुरू हो जाएगी.. एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी के साथ एमओयू पर भी साइन किया गया था.. वहीं अबकी बार भी विधानसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी कर रहे हैं.. दावा किया जा रहा है कि कि 2 माह के अंदर फ्लाइट शुरू हो जाएगी.. अबकी बार उड़ानों को लेकर एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग का समझौता हुआ है.. एयरपोर्ट पर 37,970 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली नई टर्मिनल बिल्डिंग को 1000 पीक ऑवर यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है.. इसमें 3 एयरोब्रिज और 4 बैगेज क्लेम बेल्ट लगे होंगे.. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सिविल निर्माण एग्रीमेंट के लिए दिसंबर 2023 में 503.71 करोड़ रुपए के अनुमान और 960 दिन (2.63 वर्ष) की पूर्णता समय सीमा के साथ निविदाएं आमंत्रित की थीं.. इसमें 16 कंपनियों ने बोली लगाई थी.. बताया जा रहा है.. अगस्त तक इस बिल्डिंग का काम शुरू हो सकता है

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में कल 2 घंटे देरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए वजह

Voice of Panipat

हरियाणा में कोरोना के चलते जारी रहेंगी पाबंदियां, जान लें ये नए नियम

Voice of Panipat

पानीपत में हुई हर्ष फा# यरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 रौंद व लाईसेंस बरामद

Voice of Panipat