वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह ):-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में निगम चुनाव की पर्यवेक्षक मनीता मलिक की उपस्थिति में सभी मतदान केंद्रों व ईवीएम मशीनों की संख्या का रेंडमाइजेशन करवाया और सख्त हिदायत दी कि चुनाव ड्यूटी में लगे किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी। इस मौके पर निगम चुनाव लडऩे वाले विभिन्न उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तल्लीनता के साथ चुनाव ड्यूटी का निर्वहन करें। अगर कोई अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी करने में कोताही बरतता है और किसी भी प्रशिक्षण में भाग नहीं ले रहा है तो उसके विरुद्ध हैं नियम अनुसार कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर रिर्टनिंग अधिकारी एवं एसडीएम ब्रहम प्रकाश भी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT