26.8 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

ये 2 दुकानदार गिरफ्तार, बिना मास्क के 115 के काटे चालान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- लाकडाउन नियमों की अवेहलना कर बेवजह सड़को पर बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 115 लोगो के चालान किये। वही दो युवको को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई । एएसपी पूजा वशिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 31 मई तक लाकडाउन लगाया हुआ है । जिला पानीपत में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के सख्त निर्देशानुसार कोविड-19 व लाकडाउन के नियमो की कड़ाई से पालना करवाने के लिए 24 घंटे जिला पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सतर्कता से ड्यूटी करते हुए आमजन से नियमों की पालना करवा रहे है । उन्होने बताया की इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह ही घर से बाहर सड़कों पर घूमते रहते हैं। वही कुछ दुकानदार बिना परमिशन के ही दुकान खोल लेते हैं जिस पर भीड़ लगी रहती है…रविवार को जिला पुलिस ने लाकडाउन नियमों की अवेहलना करते पाए जाने पर 2 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई। वही बेवजह सड़को पर बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 115 लोगो के चालान काटेने के साथ ही उन्हे मास्क भी वितरित किये ।

एएसपी पूजा वशिष्ट ने बताया ने कहा कि लाकडाउन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है यह तभी संभव होगा जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बेवजह सड़कों व गलियों में न निकले, अति जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले व मास्क का प्रयोग करें ।

लोकडाउन नियमो का उल्लघंन करके दूकान खोलने के जुर्म करने वालो के खिलाफ  पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई अमल मे लाई गई–

1 . थाना औधोगिक सेक्टर-29 पुलिस की टीम ने रविवार को गश्त के दोरान भारत नगर से अजय उर्फ जोनी पुत्र रमेश चन्द्र निवासी भारत नगर को अवैध अंग्रेजी शराब मार्का कसीनो प्राईड के 44 पव्वो सहित गिरफतार किया । आरोपित घर के साथ लगते खाली प्लाट मे बरामद अवैध शराब को ऱख अवैध रुप से बेच रहा था । गिरफ्तार आरोपी अजय के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर 29 मे भा0द0 सहिता की धारा 188 व एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई ।

2.   थाना समालखा पुलिस की टीम ने रविवार को रेलवे रोड पर स्थित तरुण नामक डिस्पोजल की दूकान से तरुण पुत्र मोहन लाल निवासी गुड मन्डी रेलवे रोड समालखा को गिरफ्तार  किया आरोपित तरुण लोकडाउन नियमो की उल्लंघना कर दूकान खोलकर बैठा था । आरोपित के खिलाफ थाना समालखा मे भा0द0 सहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 2 महीने की बेटी को लेकर सड़क पार कर रही थी महिला, सामने से आ गया तेज रफ्तार ट्रक

Voice of Panipat

हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, कुछ स्‍थानों पर बूंदाबांदी के आसार

Voice of Panipat

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय, पढ़िए कब खुलेंगे कपाट

Voice of Panipat