December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता, मंदिर जाने के बहाने निकली थी घर से

वायस ऑफ पानीपत:- पानीपत शहर के राजनगर की रहने वाली एक 18 साल की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. वह घर से मंदिर जाने के बाहने निकली थी.. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश कर रही है..

8 मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह चार बच्चों का पिता है.. जिनमें 3 बेटियां व एक बेटा है.. उसकी सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है.. 9 मार्च की सुबह करीब 7 बजे वह घर से शिव चौक स्थित मंदिर के लिए गई थी.. लेकिन वह काफी देर तक भी वापस नहीं लौटी.. इसके बाद उसे तलाशने मंदिर गए, तो वह वहां नहीं मिली.. आस-पड़ोस व रिश्तेदारियों में उसके बारे में पूछा तो वह वहां भी नहीं मिली.. तलाशने के बाद परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर से 44 हजार कैश, सोने-चांदी के आभूषण गायब थे.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

निर्वस्त्र होकर किन्नरो ने अस्पताल में किया हंगामा, हुई मारपीट, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

सरफिरा आशिक- पहले महिला को बुलाया घर और फिर डिब्बे में बंधक बनाकर डाला तेजाब, केस दर्ज

Voice of Panipat