वायस ऑफ पानीपत:- पानीपत शहर के राजनगर की रहने वाली एक 18 साल की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. वह घर से मंदिर जाने के बाहने निकली थी.. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश कर रही है..

8 मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह चार बच्चों का पिता है.. जिनमें 3 बेटियां व एक बेटा है.. उसकी सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है.. 9 मार्च की सुबह करीब 7 बजे वह घर से शिव चौक स्थित मंदिर के लिए गई थी.. लेकिन वह काफी देर तक भी वापस नहीं लौटी.. इसके बाद उसे तलाशने मंदिर गए, तो वह वहां नहीं मिली.. आस-पड़ोस व रिश्तेदारियों में उसके बारे में पूछा तो वह वहां भी नहीं मिली.. तलाशने के बाद परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर से 44 हजार कैश, सोने-चांदी के आभूषण गायब थे.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT