March 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- 5 किलो 100 ग्राम गांजा से नशा तस्कर को किया काबु

वायस ऑफ पानीपत ( सोनम):- एंटी नारकोटिक सैल के इन्चार्ज सब इन्सपैक्टर सन्दीप ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पुलिस की टीम गस्त व चैकिग के दौरान नूरवाला अडडा ग्रीन बैल्ट पानीपत मौजूद थी गुप्त सुचना मिली कि मौहम्मद तोहिद आलम पुत्र मोहरम अली वासी गांव निज गेहुआ पंचायत जिला पूर्णीया थाना जलालगढ़ बिहार हाल किरायेदार विकास नगर थाना तहसील कैम्प पानीपत सैक्टर 13/17 हैलीपैड पानीपत की तरफ आएगा । जिसके पास काफी मात्रा में नशीला पदार्थ है। जो बेचने के लिए आ रहा है। अगर फौरी सैक्टर 13/17 हैलीपैड पानीपत के पास नाकाबन्दी की जाए तो मौहम्मद ताहिद आलम उपरोक्त नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकता है। जो सूचना काबिले गौर होने पर पुलिस की टीम बासवारी गाड़ी सरकारी के सैक्टर 13/17 हैलीपैड पानीपत पर पहूचकर नाकाबन्दी शुरू की गई जो कुछ देर बाद एक नौजवान लड़का अपने दाहिने हाथ में एक पोलीथीन लिए हुए ज्योति कॉलोनी पानीपत की तरफ से आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी वा गाड़ी सरकारी को देखते ही एकदम घबराया और वापिस मुड़कर तेज तेज कदमो से चलने लगा।

जिसको पुलिस टीम ने साथी मुलाजमान की ईमदाद से शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो शख्स मजकूर ने अपना नाम मौहम्मद तोहिद आलम पुत्र मोहरम अली वासी गांव निज गेहुआ पंचायत जिला पूर्णीया थाना जलालगढ़ बिहार हाल किरायेदार विकास नगर थाना तहसील कैम्प पानीपत बतलाया। डयूटी मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार, नायब तहसीलदार मतलौडा पानीपत के सामने कंप्यूटर कांटा पर वजन किया तो वजन 5 किलो 100 ग्राम हुआ । बरामद गांजा को कब्जे मे लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नम्बर- 288 दिनांक 10.07.2023 धारा 20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना सेक्टर 13/17 हुड्डा पानीपत दर्ज रजि0 किया आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल मे भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

SBI में निवेश के लिए बचें है कुछ दिन, लाभ उठाने के लिए आज ही करें Invest

Voice of Panipat

CBSE: 10वीं व 12वीं कक्षा के EXAM को लेकर हुए कई बदलाव, इस तारीख से शुरु होगे EXAM, पढ़िए

Voice of Panipat

पानीपत में अवैध शराब सहित अलग-अलग स्थान से 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat