22.3 C
Panipat
October 14, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaLifestylePanipat

सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ा बदलाव, जानें 17 मार्च 2020 का रेट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

सोने के कीमतों में सोमवार को भारी गिरावट के बाद मंगलावर को थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है..इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में मंगलवार को 10 ग्राम सोना 200 रुपये महंगा होकर 40195 रुपये पर खुला…वहीं चांदी की चमक आज भी फीकी हुई है..

सिल्वर 999 की कीमतों में 515 रुपये गिरावट देखी जा रही है…मंगलवार को यह 36125 रुपये प्रति किलो की दर से खुला..बता दें सोमवार को 10 ग्राम सोना 2022 रुपया टूटकर 39995 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं चांदी 6445 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।

धातु शुद्धता 17 मार्च दोपहर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 40195 39995 200
Gold 995 40034 39835 199
Gold 916 36818 36635 183
Gold 750 30146 29996 150
Gold 585 23514 23397 117
Silver 999 36125 (रुपये/किलो) 36640 (रुपये/किलो) -515 (रुपये/किलो)

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव,21 पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में

Voice of Panipat

पानीपत में राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर 15 हजार ले गया ठग

Voice of Panipat

3 बेटियों के सिर से छिना मां का साया, मानसिक रूप से थी परेशान  

Voice of Panipat