25.9 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat निगम चुनाव कल, वकीलों को दिखाना होगा ID- Card, तभी कर सकेंगे मतदान 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत नगर निगम चुनाव कल 9 मार्च को होगा.. इसके लिए आज EVM आवंटित की जाएगी.. DC विरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि निगम पार्षद व मेयर के 9 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण है… वहीं इस बीच जिला चुनाव अधिकारी की ओर से बार एसोसिएशन को एक चिट्ठी लिखी गई है.. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वकील वोट देते समय अपना I-CARD जरूर साथ रखेंगे.. क्योंकि 28 फरवरी को हुए बार एसोसिएशन चुनाव में भी वकीलों की उंगली पर स्याही लगी थी.. ऐसे में मतदान केंद्र पर उनके साथ कोई विवाद न हो.. इसलिए वे बार द्वारा जारी अपना अपना I-CARD दिखाएंगे और वोट का प्रयोग करेंगे.. शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों को सामान वितरित करके रवाना किया जाएगा.. इस चुनाव में 26 वाडों के लिए 4 लाख 11 हजार 38 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 92 हजार 164 महिला मतदाता हैं.. वहीं 2 लाख 18 हजार 861 पुरुष मतदाता व 13 ट्रांसजेंडर हैं.. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए 365 बूथ बनाए गए हैं..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इन सभी बूथों पर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है.. साफ शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई हैं.. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि सभी मतदान का प्रतिशत बढ़ाए.. सभी मिलकर अच्छे प्रत्याशी को चुने..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारतीय नेवी पर भी कोरोना वायरस का साया, टेस्ट में 21 नौसैनिक मिले पॉजिटिव

Voice of Panipat

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनिल विज को बताया सरदार पटेल, जानिए क्यों

Voice of Panipat

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हवन में आहूति दे की मंगल कामना, थोड़ी देर में भरेंगे नामांकन

Voice of Panipat