October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- रात के समय हीटर का करते है प्रयोग, तो हो जाए सावधान- DC

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार आम जन की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। जिले व उपमंडल स्तर पर इन समस्याओं के समाधान को लेकर जनता समाधान शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। समाधान शिविर में हर विभाग से कोई न कोई अधिकारी रोजाना सवेरे 10 से 12 बजे तक जिला सचिवालय में लगाये जा रहे शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करते है। DC ने कड़ाके की ठंड में रात्रि के समय बिजली के हिटरों का अत्याधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। कई बार अमूमन यह देखने में आया है कि गहरी नींद में हमारे चदर, कंबल या अन्य कपड़े हिटर के सपंर्क में आ जाते है जिससे आगजनी की घटना घटने की संभावना बन जाती है।
DC ने बताया कि ऐसी स्थिति में संपत्ति का नुकसान तो होता ही है साथ ही साथ कई बार जान की हानि की संभावना भी बढ़ जाती है। DC ने अंगूठी व बिजली हिटर का प्रयोग न करने की सलाह दी। DCने बताया कि कई बार अंगीठी के प्रयोग से कमरे में मोनोऑक्साइड गैस भर जाती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। DC ने नागरिकों को इस कड़ाके की ठंड में गर्म वस्त्र पहनने की सलाह दी।
DC ने जिला सचिवालय के सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि लोग समाधान शिविर में बेझिझक होकर आएं। समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशीलता से कार्य करें और नागरिकोंं को सरकारी कार्यालय में ज्यादा चक्कर न लगवायें। उनकी जो भी समस्याएं है यथा शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान करें।


समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे राजेंद्र वासी हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी में मकान के सामने बदहाल शिवर व नाली को बंद करवाने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि घर के सामने शिवर की व्यवस्था बहुत ही बदहाल है जो मेरे घर के सामने से निकलती है। इसका उपयोग गाय व भैंस पालने वाले मकान मालिक गोबर आदि डालकर करते है। ओवर फलो होने की स्थिति में शिविर जब बैक मारता है तो मेरे घर के अंदर तक पानी पहुंच जाता है। उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता यशपाल जागलान वासी गीता कॉलोनी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनकी गली में पिछले 6 महीने से शिवरेज की समस्या है। जो कि दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। हर रोज पानी सडक़ पर आ रहा है। कई बार सिवर को व्यवस्था भी दी गई लेकिन ठोस समाधान न होने के कारण आज भी स्थिति खराब है। घर में पानी व मिटटी के घुसने से घर का माहौल प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने उपायुक्त से हल निकलवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी कुसुम देवी वासी विकास नगर ने प्रशासन से पक्का मकान बनवाने के लिए सहायता की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके पास आय का कोई जरिया नहीं है। मेरे परिवार का पीला राशन कार्ड बना हुआ है। DC ने सीएमसी को जांच करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता यशपाल ने उपायुक्त से सरकारी जमीन पर टाइपईस्ट कम्पलैक्स की जमीन जो बेरोजगारों को रोजगार करने के उददेश्य से दी गई है आरोप है कि कुछ लोग उसे बेचना चाहते हैं। उन्होंने DC से इस पर संज्ञान लेने की अपील की। उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए।
 शिकायतकर्ता बाला वासी दलबीर कॉलोनी ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि उनका बिजली का बिल 60हजार रूपये आया हुआ है जो कि काफी ज्यादा है। उन्होंने DC से बिल ठीक करवाने की गुहार लगाई। DC ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता रेखा वासी जौरासी ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि उन्होंने महिला विकास निगम में ऋण के लिए आवेदन किया था। अभी तक उन्हें ऋण नहीं उपलब्ध हुआ है। अधिकारी चक्कर पर चक्कर लगवा रहे है। उपायुक्त ने महिला एवं विकास निगम के अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता हरीश वासी सौंदापुर ने DC को बताया कि उनकी 160 गज की रजिस्ट्री हो चुकी है लेकिन अभी तक इंतकाल नहीं हो पाया है। उपायुक्त ने डीआरओ को मामले की जांच कर इंतकाल के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता अनुप कुमार वासी सिठाना ने फैक्ट्री के प्रदूषण व क्वाटर मशीन के गंदे पानी से फसल खराब करने पर कार्यवाही करने के प्रशासन से प्रार्थना की। उपायुक्त ने इस संदर्भ में जांच के निर्देश दिए।

TEAM VOICE OF PANIPAT
 

Related posts

NTA SWAYAM July 2023 सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, 30 Nov को होने वाली परीक्षा अब इस Date में होगी

Voice of Panipat

एक और नया घोटाला, लाहौर तक बिछाई रेल लाइन कहां हुई गायब,जानिए

Voice of Panipat

गुरमीत राम रहीम जेल से 13वीं बार आया बाहर, मिली 21 दिन की फरोल

Voice of Panipat