December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest News

1 अक्टूबर से हरियाणा में धान की खरीद शुरु

वॉयस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता) :- हरियाणा में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरु जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी 23 जिले के प्रशासनिक सचिवों को सौंपी गई हैं। धान की खरीद में MSP पर जारी है या नहीं? इस बात का भी ध्यान रखा जाएगी। साथ ही प्रशासनिक सचिव पूरी मंडी का दौरा कर, सभी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेगे।

1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरु

 मंडियों में धान के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने के लिए पिछले वर्ष के गेहूं व धान का उठान भी करवाएंगे। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज इस बात का भी ध्यान रखेंगे की उठान प्रतिदिन हो ताकी नए धान के लिए जगह बनी रहे। आपको बता दे कि इसी के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज को अलग- अलग तरह की कई और जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं, जैेसे मंडीयो में बिजली, पानी की उचित व्यवस्था बनाए रखना।

 हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मक्का की खरीद हेतु मं‌डियों में ड्रायर की व्यवस्था की जाएगी। इंचार्ज इस गतिविधि की पूरी निगरानी रखेंगे। मंडियों में किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएंगे।

 वीरेंद्र सिंह कुंडू को जिला इंचार्ज के रूप में रेवाड़ी जिला सौंपा गया है। राजीव रंजन को करनाल, पंकज अग्रवाल को भिवानी, पंकज यादव को कैथल, ‌विकास गुप्ता को रोहतक जिला तथा विजय सिंह दहिया इत्यादि को जींद जिला सौंपा गया है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

युवक की ह*त्या कर स्टेडियम में फेंका, नग्‍न अवस्‍था में श*व देख मचा ह*ड़*कंप

Voice of Panipat

नई गाड़ी की पूजा करवाकर लौट रहा था शख्स, नहर मे गिरा कार सहित और फिर..

Voice of Panipat

लेने जा रहे हैं INSTANT LOAN, ये टिप्स पढ़िए, आपके आएगा काम

Voice of Panipat