April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर ठग ने उडाए 46500 रूपये, पढिए.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- चोरी और ठगी के मामले बढते जा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर ठग ने युवक के खाते से 46500 रुपये निकाल लिए। आरोपी ने खुद को एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर सेंटर का कर्मचारी बताया था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीनानाथ कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को वह शाम सात बजे गांव निंबरी स्थित श्रीराम क्रॉफ्ट ऑफिस में ड्यूटी पर था। इसी बीच उसके पास कॉल आया। कहा कि वह एसबीआई कस्टमर केयर सेंटर से बात कर रहा है। क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए कॉल की गई थी। युवक ने कार्ड बंद करने का झांसा देकर कार्ड के आखिरी आठ अक्षर पूछे और कॉल कट कर दी। कुछ ही देर में क्रेडिट कार्ड से दो बार 24240 और 22260 कट गए। कुछ देर बाद दोबारा दूसरे नंबर से कॉल आया और 46500 रुपये की ट्रांजेक्शन करने के बारे में पूछा। उन्होंने मना किया तो ठगी होने का खुलासा हुआ। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया और किला थाना पुलिस को शिकायत दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के किसानों को अब दिन के समय में मिलेगी ट्यूबवेलों पर बिजली

Voice of Panipat

नशा करने पर पत्नी ने लगाई रोक, तो पति ने किया ये काम

Voice of Panipat

HARYANA:- 5 दिन से परिवार था बाहर वापिस घर लौटा तो… पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat