38.5 C
Panipat
April 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPANIPAT NEWS

अब ट्रेन में खाने को लेकर दूर होगी परेशानी, रेलवे ने किया ये अहम फैसला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- ट्रेन से यात्रा करने वाले रेलयात्रियो के लिए अच्‍छी खबर है। अब उनको ट्रेनों में गर्म और ताजा खाना मिलेगा। भारतीय -रेलवे ने अब यात्रियों को गर्म खाना परोसने का फैसला किया है। कोरोना काल में पैकिंग वाला खाना परोसा जा रहा था। खाने को लेकर रेलवे ने सर्वे किया, तो करीब 18 लाख यात्री गर्म और ताजा खाने की मांग करने लगे। रेलवे में रोजाना 23 से 26 लाख यात्री टिकट बुक करवाकर यात्रा कर रहे हैं। इन में से सात से दस प्रतिशत यात्री पैकिंग वाले खाने की आपत्ति नहीं उठाते, जबकि 40 से 70 प्रतिशत यात्री गर्म खाने को प्राथमिकता देते हैं।

इसके अलावा पैकिंग वाला खाना यात्रियों को जेब पर भारी पड़ रहा था। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि अब यात्रियों को गर्म खाना परोसा जाएगा। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन IRCTC के सीएमडी को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले 23 फरवरी 2021 को खाना परोसने को लेकर जारी किए गए आदेश भी वापस ले लिए गए हैं। बता दें कि कोरोना काल में रेलवे ने ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देकर पटरी पर उतार दिया था। इस दौरान ट्रेनों में पैंट्री कार बंद कर दी थी। बाद में पैंट्री कार को शुरू तो कर दिया गया, लेकिन खाना सिर्फ पैकिंग वाला ही परोसा जा रहा था। इसी बीच शताब्दी और राजधानी में भी यात्रियों को मिलने वाला गर्म खाना बंद कर दिया था।

अब धीरे-धीरे रेलवे ने सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यहां तक कि स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटाकर सामान्य ट्रेन में तबदील कर दिया है। इससे किराये में भी कमी आई है। अब यात्रियों की मांग गर्म खाने को होने लगी है। यात्रियों की संख्या भी पहले की तुलना में बढ़ी है। यही कारण है कि 12 नवंबर 2021 से लेकर अब तक की बुकिंग का आंकड़ा खंगाला गया तो पता चला कि 23 से 26 लाख लोग रोज टिकट बुक करवाकर सफर कर रहे हैं। शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनो में टिकट में ही खाने का चार्ज जोड़ दिया जाता था। इन ट्रेनों में भी पैकिंग वाला खाना दिया जा रहा था, जबकि चार्ज भी हटा दिया गया था। अब इन ट्रेनों के कांट्रेक्टरों को कहा गया है कि वे अपनी तैयारी रखें और कभी भी इस संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं। शुक्रवार को मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि आइआरसीटीसी कांट्रेक्टरों को जल्द ही आदेश जारी कर देगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के CM लोगसभा चुनाव कार्यालयों का कर रहे शुभारंभ

Voice of Panipat

बढ़ गई धुंध, सावधानी बरते, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें- DC

Voice of Panipat

पानीपत मे हुआ युवक का क*त्ल, दोस्तो ने मिलकर रची ऐसी साजिश, पढ़िए

Voice of Panipat