15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

अब जल्द होगी हरियाणा में सस्ती बिजली, इस जगह लगाए जा रहे सोलर प्लांट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- फरीदाबाद लघु सचिवालय जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमग होगा। यहां के सरकारी कार्यालय को बिजली के भारी-भरकम बिल से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त जितेंद्र यादव ने गुरुग्राम की अल्टीमेट सन सिस्टमस के साथ ऊर्जा खरीद समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

बता दें कि स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। इसके तहत अल्टीमेट सन सिस्टमस लघु सचिवालय की छत पर 100 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। वहीं इसकी आपूर्ति लघु सचिवालय के सरकारी कार्यालयों को की जाएगी। बता दे कि बची हुई बिजली दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ग्रिड में स्टोर की जाएगी. वहीं इसी दौरान उपायुक्त जितेंद्र यादव ने पीपीए पर हस्ताक्षर किए और कहा कि लघु सचिवालय में करीब साढे ₹7 यूनिट की दर से बिजली दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से विभिन्न कार्यालयों को मिलती है। इस वजह से सभी कार्यालयों में भारी-भरकम बिल आता है।

साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जरूरत को देखते हुए अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से लघु सचिवालय की छत पर 100 किलो वाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करने का फैसला लिया गया है. शर्तों के अनुसार अल्टीमेटम सन सिस्टमस अपने खर्च पर लघु सचिवालय की छत पर यह प्लांट स्थापित करवाएगा। वही अगले 25 सालों तक इसके रखरखाव व उत्पादन की जिम्मेदारी भी इसी कंपनी की होगी। अगले 1 महीने में प्लांट को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस सौर ऊर्जा प्लांट से उत्पादित बिजली लघु सचिवालय के सभी कार्यालयों में प्रयोग की जाएगी।

वही उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में सौर ऊर्जा की जरूरत है और हम सभी को अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए. वहीं इसी दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के अन्य बड़े सरकारी भवनों पर भी इसी तरह से प्लांटों की संभावनाएं तलाश की जाए, ताकि वहां पर भी इस तरह के प्लांट स्थापित किए जा सके। इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त जितेंद्र यादव के साथ-साथ उपायुक्त सतबीर सिंह मान, अक्षय ऊर्जा विभाग के एपीओ रविकांत शर्मा भी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में पुलिस की डायल 112 चोरी कर ले गया चोर

Voice of Panipat

यात्रा नहीं करने पर आपका कन्फर्म टिकट नहीं होगा वेस्ट, रेलवे के इस नियम का उठाएं फायदा

Voice of Panipat

HARYANA:- मां ने डाटा तो बेटा15वीं मंजिल से कूदा, हो गई…

Voice of Panipat