वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला अंबाला शहर से सामने आया है। जहां के नागरिक अस्पताल में एक दिन की नवजात बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। माना जा रहा है कि दम घुटने से उसकी मौत हुई है। आपको बता दें कि बच्ची ने 24 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजकर 50 मिनट पर जन्म लिया था। रविवार सुबह करीब 4 बजे वह अस्पताल में ही मृत पाई गई। बच्ची के गले और नाक पर निशान भी पाए गए हैं। इसीलिए मामला संदिग्ध हो गया है। बलदेव नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं पुलिस को दिए बयान में मलिकपुर निवासी काजल पत्नी प्रदीप ने बताया कि उसने 24 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजकर 50 मिनट पर सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दिया था। काजल ने बताया कि वह रविवार की सुबह अपनी जेठानी के साथ शौचालय तक गई थी। उस समय बच्ची की सांसें चल रही थी। लेकिन जब वापस आई तो बच्ची मृत पाई गई। बच्ची के पिता ने बताया कि वह बच्ची और उसकी मां को ठीक-ठाक हालत में छोड़कर गए थे।
काजल ने जिस बच्ची को शुक्रवार को जन्म दिया वह उसकी दूसरी बच्ची थी। काजल व उसके पिता प्रदीप व जेठानी ने इस मामले में किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। हालांकि बच्ची के शरीर पर जो निशान पाए गए हैं उनसे मामला पेचीदा हो गया है। इसीलिए बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लगेगा कि बच्ची की हत्या हुई है या प्राकृतिक मौत। फिलहाल बयान दर्ज कर लिये गये हैं व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT