वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हिसार का है। जहां से दिल्ली बाईपास पर अलसुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को एंबुलेंस में सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों की शिनाख्त के प्रयास किए तो तीनों की पहचान अभिषेक, निशांत और अजय के रूप में हुई। तीनों युवक 20 से 22 वर्ष के हैं। इनमें अभिषेक भिवानी से, निशांत आर्य नगर से और अजय फतेहाबाद से है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि तीनों ने दिल्ली बाईपास पर रेडवूड नाम से एक होटल खोला हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली बाईपास पर रात 4.30 बजे बाइक पर सवार होकर गुजराती ढाबा से खाना खाने जा रहे थे। उसी दौरान एक बोलेरो चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक उछलकर दूर जा गिरी। बताया जा रहा हैं कि बाइक में आग भी लग गई। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य की अस्पताल पहुंचाने के दौरान मौत हो गई। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान कर उनके स्वजनों को सूचित किया। इसके बाद स्वजन सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुलिस स्वजन के बयान दर्ज कर रही है। बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
TEAM VOICE OF PANIPAT